कानपुर नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग में बदलाव:विभाग को कुशलता से संचालित करने का लक्ष्य, मुख्य अधिकारी को जोन 1 की कमान


कानपुर नगर निगम में नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस बदलाव के तहत अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर को जोन 4 के साथ-साथ जोन 2 का भी चार्ज सौंपा गया है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन आर्या को नगर आयुक्त ने जोन 1 की जिम्मेदारी दी है। वहीं डॉ. अजय संख्वार अब सिर्फ जोन 3 की देखरेख करेंगे।

इसके अलावा डॉ. अमित गौर के पास जोन पांच और छह की जिम्मेदारी रहेगी। यह पुनर्व्यवस्था नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को अधिक कुशलता से संचालित करने के लिए की गई है। नगर निगम में भाजपा और कुछ विपक्षी दलों के पार्षदों ने डॉ चंद्रशेखर के खिलाफ सोमवार को धरना दिया था । जिसके बाद बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर को जोन-1 से हटा दिया गया था ।

लक्ष्मीपुरवा वार्ड-1 के पार्षद विकास साहू पिछले छह महीने से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर पर वार्ड में सफाई न कराने का आरोप लगा रहे थे। यह मामला सदन में भी उठाया गया था। अन्य पार्षदों के समर्थन पर नगर आयुक्त ने शासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इससे नाराज होकर सत्तारूढ़ और कुछ विपक्षी पार्षद नगर निगम मुख्यालय के पोर्टिको पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे ।